रक्तदान महादान : दुर्ग की छात्राओं ने पेश की सेवा की मिसाल
दुर्ग।शासकीय डॉ. वा.वा.पा. स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय दुर्ग की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं रेडक्रॉस सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में जिला चिकित्सालय दुर्ग में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।आयोजित शिविर में महाविद्यालय की छात्राओं एवं सहयोगी संगठनों के माध्यम से कुल 12 यूनिट रक्तदान किया गया। छात्राओं ने जीवनदान के इस सेवा एवं रचनात्मक कार्य में उत्साहपूर्वक भागीदारी निभाई।
इससे पूर्व भी महाविद्यालय की छात्राएं जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में नियमित रूप से अपनी सहभागिता निभाती रही हैं।इस अवसर पर मार्गदर्शन डॉ. रंजना श्रीवास्तव का रहा। आयोजन को सफल बनाने में डॉ. सुषमा यादव, डॉ. यशेश्वरी, डॉ. रेशमा लाकेश, श्री जागृत ठाकुर, डॉ. दीपक कश्यप एवं श्री अरविंद लोखंडे की उल्लेखनीय भूमिका रही।कार्यक्रम में पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जे.पी. मेश्राम, सिविल सर्जन डॉ. ए.के. मिंज, आर.एम.ओ. डॉ. अखिलेश यादव, जीवनदीप समिति के आजीवन सदस्य दिलीप ठाकुर, ओम सत्यम शिक्षण समिति के अध्यक्ष सीताराम ठाकुर, ब्लड बैंक स्टाफ एवं महाविद्यालय की छात्राएं मौजूद रहीं।
👉 रक्तदान को जीवनदान की संज्ञा देते हुए अतिथियों ने छात्राओं के इस योगदान को समाज के लिए प्रेरणास्रोत बताया