राज्य शासन के द्वारा स्कूलों के गर्मी के अवकाश के लिए पूर्व घोषित तिथि में आज संशोधन कर दिया गया है. लगातार बढ़ती जा रही गर्मी को देखते हुए अब 25 अप्रैल से 15 जून तक स्कूल बंद घोषित कर दिए गए हैं. उल्लेखनीय के राज्य शासन के द्वारा पहले स्कूल के लिए 1 में से 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया था.अभी पूरे क्षेत्र में भारी भीषण गर्मी पड़ रही है.
जिससे स्कूली बच्चों को हो रही परेशानियों को देखते हुए इन छुट्टियों में संशोधन कर यह छुट्टियां 25 अप्रैल से लागू कर दी गई है.स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा इस सम्बन्ध में जारी आदेश में कहा गया कि प्रदेश में बढ़ती जा रही भीषण गर्मी तथा लू और इससे स्कूली बच्चों पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव को देखते हुए स्कूलों की छुट्टियों को संशोधित कर 25 अप्रैल से लागू कर दिया गया है.