रिश्वत खोर ए एस आई हुआ लाइन अटैच..गायब हुई बेटी की तलाश करने एएसआई ने मां से मांगे रुपये
बिलासपुर कोटा थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की के गायब होने के मामले में एएसआई पर गंभीर आरोप लगा है परिजन द्वारा दर्ज कराई गई गुमशुदगी की शिकायत के बाद कोटा थाने में पदस्थ एएसआई हेमंत पाटले ने जांच शुरू की थी। मोबाइल लोकेशन के आधार पर नाबालिग के राजस्थान में होने की जानकारी मिली। इसके बाद एएसआई ने नाबालिग की मां को थाने बुलाया और वहां उससे राजस्थान जाने के लिए रुपये मांगे।
इसका किसी ने थाने के भीतर वीडियो बना लिया। वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एएसआई हेमंत पाटले, नाबालिग की मां से रुपये मांगते हुए साफ नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो मिलते ही एसपी रजनेश सिंह ने एएसआई हेमंत पाटले को निलंबित कर दिया है। साथ ही, मामले की विभागीय जांच के आदेश भी दिए हैं।चार पुलिसकर्मी के जाने का मांगा खर्च वायरल वीडियो में एएसआई और पीड़ित की बातचीत साफ सुनाई दे रही है।
इस पूरी बातचीत में चार पुलिसकर्मियों के राजस्थान जाने और उनके खर्च की बात एएसआई करते हुए सुनाई दे रहे हैं। इस बीच नाबालिग की मां ने साथ जाने की बात कही तो एएसआई ने उन्हें साथ ले जाने से इन्कार करते हुए परेशानी होने की बात कही।