कैबिनेट मंत्री गुरु खुशवंत साहेब को धान से बना फोटो फ्रेम भेंट
दुर्ग, 15 सितंबर 2025 (सोमवार)।दुर्ग जिला डुंडेरा सतनामी समाज के पदाधिकारियों ने आज छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री माननीय गुरु खुशवंत साहेब जी को धान से बने विशेष फोटो फ्रेम सप्रेम भेंट किया। यह सम्मान आगामी 19 सितंबर को पूरे छत्तीसगढ़ के टॉकीज-थियेटरों में रिलीज होने जा रही “राजा गुरु बालक दास” फिल्म के उपलक्ष्य में किया गया।
इस फिल्म में राजा गुरु बालक दास के छोटे भाई की भूमिका को विशेष रूप से सराहा जा रहा है।इस अवसर पर सतनामी समाज अध्यक्ष केशव महिपाल, भाजपा नेता दुर्ग ग्रामीण विधानसभा एवं ग्राम बीरेभाट के लोकप्रिय सरपंच श्री ज्ञान दास नारंगे, श्री विजय मधुकर, श्री हिंच्छा राम महिपाल सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।बैठक के दौरान ग्राम और समाज उत्थान के विषयों पर चर्चा की गई।
विशेषकर समाज की माताओं-बहनों को सामूहिक स्वरोजगार से जोड़कर नारी शक्ति के सशक्तिकरण पर जोर दिया गया।सभी उपस्थित जनों ने मंत्री श्री गुरु खुशवंत साहेब को शुभकामनाएं दीं और फिल्म की सफलता की मंगलकामना की।