कोनारी में छत्तीसगढ़ स्तरीय एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 18 जनवरी को

कोनारी में छत्तीसगढ़ स्तरीय एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 18 जनवरी को

दुर्ग। छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 18 जनवरी 2026 (रविवार) को ग्राम कोनारी, जिला दुर्ग में किया जाएगा। प्रतियोगिता का शुभारंभ दोपहर 1 बजे से होगा। आयोजन को लेकर क्षेत्र में खेल प्रेमियों एवं कबड्डी खिलाड़ियों में उत्साह का माहौल है।प्रतियोगिता में राज्यभर की टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा।

विजेता टीम को 10,001 रुपये नकद एवं शील्ड, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 7,001 रुपये एवं शील्ड, तृतीय स्थान पर 5,001 रुपये एवं शील्ड तथा चतुर्थ स्थान पर 3,001 रुपये एवं शील्ड प्रदान की जाएगी। इसके अलावा क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली चारों हारी हुई टीमों को भी आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे।

आयोजकों द्वारा खिलाड़ियों के लिए विशेष व्यक्तिगत पुरस्कारों की भी व्यवस्था की गई है। इनमें बेस्ट ऑलराउंडर को सीलिंग पंखा, बेस्ट रेडर, बेस्ट कैचर, बेस्ट राइट ब्लॉकर एवं बेस्ट कॉर्नर को स्टील ड्रम प्रदान किया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु प्रवेश शुल्क 301 रुपये प्रति टीम निर्धारित किया गया है। खिलाड़ियों एवं दर्शकों की सुविधा के लिए भोजन की समुचित व्यवस्था भी आयोजकों द्वारा की गई है।

प्रतियोगिता स्थल ग्राम कोनारी, दुर्ग से बालोद मार्ग पर लगभग 9 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

आयोजन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए कप्तान: 6266723026 एवं सचिव: 8103336139 से संपर्क किया जा सकता है।आयोजक समिति ने अधिक से अधिक टीमों से भाग लेने की अपील की है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?