पुणे में आयोजित होने वाले कूड़ो राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए छत्तीसगढ़ की टीम रवाना

छत्तीसगढ़ कुडो टीम नेशनल चैंपियनशिप के लिए टीम आज पुणे रवाना होंगी नेताजी शुभाष चंद्र बोस मिलिट्री स्कूल हवेली पुणे (महाराष्ट्र) में दिनांक 16 मई से 22 मई तक आयोजित होने वाले तृतीय कुडो राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए छत्तीसगढ़ की टीम आज रवाना होंगी.

इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ प्रदेश से कुल 60 खिलाड़ी हिस्सा ले रहें है. जिसमें दुर्ग जिले से 29 खिलाड़ी और 2 ऑफिशल हिस्सा ले रहें है.

सब जूनियर बालिका वर्ग में. शानवी चतुर्वेदी 30kg. नव्या हियानिया 26kg आरना शर्मा 34kg सुनीति बाघ 43kg जूनियर बालिका वर्ग में. विदुषी चंद्राकर 41kg खिलेश्वरी साहू 44kg गीतांजलि साहू 45kg

सब जूनियर बालक वर्ग में. अव्यय शर्मा 25kg.ईशान सेन 26kg योगेश बघेल 18kg कोस्तुभ धनकर 29kg। विहान साहू साहू 35kg हार्दिक राजपूत 36kg अक्षत चंद्राकर 38kgहर्षित सिन्हा 41kg देवराज बघेल 47kg जतिन कुमार साहू 46kgदिव्यांश पटेल 59kg जूनियर बालक वर्ग में.मनीष कुमार साहू 53kgरितेश साहू 47kg प्रयान्स साओ 54kg यशवीर भारद्वाज 57kg हिमांशू टंडन 59kg लक्ष्मण राव 230PI जीतेन्द्र सिंह राजपूत 220PIहर्ष यादव 230PIमयंक तारम 270PI प्रेमेश्वर कौशिक 240PI

टीम कोच राजा कौशल ने मिडिया को जानकारी में बताया की कुडो मार्शल आर्ट खेल छत्तीसगढ़ शासन से मान्यता प्राप्त है और इस खेल के माध्यम से हर शाल सैकड़ो पदक जीत कर छत्तीसगढ़ प्रदेश का नाम रौशन कर रहें है. इस मौके पर समाज सेवक एवं जिला कुडो संघ के संरक्षक श्री सतीश चंद्र सुराना जी. टीम मैनेजर मनीष कुमार साहू उपस्थित रहें. जिला कुडो संघ दुर्ग की अध्यक्ष अनुराधा सिंह. सचिव लीलिमा सोनी ने खिलाड़ियों को हार्दिक शुभकामनायें दिए.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?