स्वास्थ्य विभाग में 38 पदों की भर्ती में अब 26 तक मंगाए दावा आपत्ति

दुर्ग/ राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत हो रही 38 पदों की भर्ती में, अभ्यर्थी अब 26 अप्रैल 2025 तक अपनी दावा-आपत्ति दे सकेंगे। सीएमएचओ डॉ. मनोज दानी के अनुसार दावा-आपत्ति, विभाग की ई-मेल nhmdurgrecruitment@gmail.com पर शाम 05:30 बजे तक मेल करनी होगी। अभ्यर्थी अपनी दावा-आपत्ति विभाग से जारी दावा-आपत्ति प्रपत्र पर ही भेजेंगे। दावा-आपत्ति के लिए, भर्ती समिति ने पहली पात्र-अपात्र सूची, जिले की वेबसाइट www.durg.gov.in पर उपलब्ध करा दी गई है। भर्ती से संबंधित हर सूचना वेबसाइट पर ही अपडेट की जा रही है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?