दुर्ग/ राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत हो रही 38 पदों की भर्ती में, अभ्यर्थी अब 26 अप्रैल 2025 तक अपनी दावा-आपत्ति दे सकेंगे। सीएमएचओ डॉ. मनोज दानी के अनुसार दावा-आपत्ति, विभाग की ई-मेल nhmdurgrecruitment@gmail.com पर शाम 05:30 बजे तक मेल करनी होगी। अभ्यर्थी अपनी दावा-आपत्ति विभाग से जारी दावा-आपत्ति प्रपत्र पर ही भेजेंगे। दावा-आपत्ति के लिए, भर्ती समिति ने पहली पात्र-अपात्र सूची, जिले की वेबसाइट www.durg.gov.in पर उपलब्ध करा दी गई है। भर्ती से संबंधित हर सूचना वेबसाइट पर ही अपडेट की जा रही है।
स्वास्थ्य विभाग में 38 पदों की भर्ती में अब 26 तक मंगाए दावा आपत्ति
