उद्यानों में चमकी स्वच्छता की रौनक : आयुक्त संग नागरिकों ने किया श्रमदान
रिसाली।रजत जयंती और स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत रिसाली नगर पालिक निगम ने गुरुवार को तालपुरी ए ब्लॉक स्थित क्लब हाऊस उद्यान में सफाई अभियान चलाया। आयुक्त मोनिका वर्मा के मार्गदर्शन में जनस्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी और क्षेत्रीय नागरिकों ने मिलकर उद्यान की झाड़-झंखाड़ और खरपतवार हटाए।

अभियान में पार्षद सविता ढवस, नेताप्रतिपक्ष शैलेन्द्र साहू, पार्षद माया यादव, शीला नारखेड़े, मंडल अध्यक्ष अनुपम साहू सहित अनेक जनप्रतिनिधि और अधिकारी शामिल हुए। निगम कर्मचारियों ने घास कटर से जंगली घास की सफाई की, वहीं नागरिकों ने श्रमदान कर खरपतवार उखाड़कर बाहर किया।आयुक्त ने चेतावनी दी कि उद्यानों को उजाड़ बनाने और गंदगी फैलाने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा। साथ ही उपस्थित नागरिकों ने उद्यान व शहर को स्वच्छ बनाए रखने का संकल्प लिया।निगम ने आगामी दिनों में सभी उद्यानों की सफाई का विशेष अभियान चलाने की योजना बनाई है।