शराब पीकर वाहन चलाने व अड्डेबाजी करने वालों पर कसा शिकंजा
दुर्ग | 02 जनवरी 2026नववर्ष के अवसर पर सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से दुर्ग पुलिस द्वारा “ऑपरेशन सुरक्षा” एवं “ऑपरेशन विश्वास” अभियान के तहत व्यापक कार्रवाई की गई है। इस अभियान के अंतर्गत शराब पीकर वाहन चलाने, अड्डेबाजी करने और सार्वजनिक स्थानों पर शराब सेवन करने वालों के विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्रवाई की गई।
दुर्ग यातायात पुलिस द्वारा चलाए गए विशेष अभियान के दौरान शराब का सेवन कर वाहन चलाने वाले कुल 277 वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत कार्रवाई की गई। पुलिस का उद्देश्य सड़क पर प्रत्येक व्यक्ति के जीवन की रक्षा और सुरक्षित परिवहन व्यवस्था को सुनिश्चित करना है।वहीं, “ऑपरेशन विश्वास” अभियान के तहत असामाजिक तत्वों और अवैध गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों पर भी सख्ती बरती गई।
सार्वजनिक स्थानों पर शराब सेवन कर माहौल खराब करने वालों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कुल 11 प्रकरण दर्ज किए गए हैं।इनमें सुपेला थाना क्षेत्र में 3, उतई में 2 तथा दुर्ग, पद्मनाभपुर, अंजोरा, नेवई, नंदिनी नगर एवं पाटन थाना क्षेत्र में 1-1 प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। दुर्ग पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नशे की हालत में वाहन चलाने, अड्डेबाजी करने और सार्वजनिक स्थानों पर शराब सेवन करने वालों के विरुद्ध यह कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।
पुलिस ने आम नागरिकों से कानून का पालन करने और सुरक्षित यातायात व्यवस्था में सहयोग की अपील की है।
