ज्येष्ठ माह शुक्ल पक्ष चतुर्दशी तिथि का दैनिक राशिफल । ग्रह गोचर वृश्चिक राशि में है, जिससे कुछ राशियों को विशेष लाभ मिल सकता है,

(मंगलवार, ज्येष्ठ माह शुक्ल पक्ष चतुर्दशी तिथि) का दैनिक राशिफल दिया गया है। ग्रह गोचर वृश्चिक राशि में है, जिससे कुछ राशियों को विशेष लाभ मिल सकता है, जबकि कुछ में सतर्कता आवश्यक है ।-

🌟 मेष (Aries)आज आर्थिक लेन‑देन और खान‑पान में सत्‍र्क रहें, सेहत पर ध्यान देने की जरूरत है ।

वृषभ (Taurus)मन में शांति बनी रहेगी। पुराने मित्र मिल सकते हैं, लेकिन निवेश को लेकर सतर्क रहें ।

मिथुन (Gemini)नई योजनाओं में सफलता, मेहनत का अच्छा फल मिलेगा। विद्यार्थियों के लिए भी दिन शुभ रहेगा ।

कर्क (Cancer)आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी, पुराने झगड़े सुलझ सकते हैं और परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी ।

सिंह (Leo)काम में समयबद्धता जरूरी है। प्रबंधन न भूलें, सेहत सामान्य रहेगी। मान-सम्मान और पुरस्कार मिल सकते हैं ।

कन्या (Virgo)व्यापार या निवेश से लाभ, पारिवारिक सहयोग मिलेगा। व्यावसायिक बातों को गोपनीय रखें ।

तुला (Libra)व्यापार‑करियर में मौके मिल सकते हैं, लेकिन फिजूल खर्च से बचें। आर्थिक निर्णय सोच-समझकर लें ।

वृश्चिक (Scorpio)रचनात्मक कार्यों में वृद्धि होगी। पेशे और साझेदारी में सफलता की संभावना है ।

धनु (Sagittarius)कारोबार में तरक्‍की, बाधाएं दूर होंगी। एग्रीमेंट फाइनल करने की स्थिति बन सकती है ।

मकर (Capricorn)रिश्तों और संवाद में संतुलन लाना महत्वपूर्ण है। खर्च पर नजर रखें ।

कुंभ (Aquarius)योग्यता का प्रदर्शन अच्छा रहेगा, घर-परिवार में आनंद रहेगा। धन लेन-देन सकारात्मक रहेगा ।

मीन (Pisces)प्रबंधकीय कार्यों में भरोसा बढ़ेगा, स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। करियर और व्यापार में गति बनी रहेगी ।

💡 सुझाव व संक्षेप:कई राशियों को लाभ मिलेगा (मिथुन, कर्क, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, कुंभ, मीन) – शुभ योग “वसुमान” की स्थिति के चलते ।मेष और तुला राशि वालों को आर्थिक मामलों में विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?