जिला चिकित्सालय में स्पायरोमीटर मशीन शीघ्र संचालित करने की मांग
जिला चिकित्सालय दुर्ग, जहाँ 500 बेड की व्यवस्था है और रोजाना 1000 से अधिक मरीज स्थानीय व आसपास के जिलों से चिकित्सा सेवा लेने पहुंचते हैं, वहां ओपीडी में फेफड़ों की उच्च स्तरीय जांच के लिए अत्याधुनिक स्पायरोमीटर मशीन उपलब्ध है। यह मशीन मरीजों के फेफड़ों की वास्तविक स्थिति पता करने और उपचार तय करने में अत्यंत उपयोगी है।
हालांकि मशीन स्थापित होने के बावजूद संचालित नहीं की जा रही है, जिसके कारण श्वसन संबंधी रोगों से पीड़ित मरीज इस महत्वपूर्ण जांच सुविधा से वंचित हैं। मजबूरन उन्हें महंगी जांचों के लिए निजी चिकित्सा केंद्रों पर निर्भर होना पड़ता है, जिससे आमजन पर आर्थिक बोझ बढ़ता है।
इसी समस्या के त्वरित समाधान हेतु जिला चिकित्सालय के आजीवन सदस्य दिलीप ठाकुर एवं मानद सदस्य प्रशांत डोंगावकर ने सिविल सर्जन सह अधीक्षक डॉ. ए.के. मिंज को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने आग्रह किया कि स्पायरोमीटर मशीन को शीघ्र चालू कर मरीजों के हित में उपयोग में लाया जाए।सिविल सर्जन डॉ. मिंज ने ज्ञापन पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया है। ज्ञापन सौंपने के दौरान योगेश चंद्राकर भी उपस्थित रहे।