दुर्ग में बंद पड़े वाटर एटीएम और जलकलश शीघ्र चालू करने की मांग– छत्तीसगढ़ सर्व समाज संगठन ने आयुक्त से की पहल करने की अपील
दुर्ग, 16 सितंबर 2025।छत्तीसगढ़ सर्व समाज संगठन (अधिकारी-कर्मचारी प्रकोष्ठ) के प्रांताध्यक्ष भानु प्रताप यादव ने नगर पालिक निगम दुर्ग के आयुक्त महोदय को ज्ञापन प्रेषित कर दुर्ग नगर निगम क्षेत्र में जल मिशन योजना के तहत स्थापित वाटर एटीएम और जलकलश शीघ्र संधारण कर पुनः चालू करने की मांग की है।ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि देखरेख और आवश्यक मरम्मत के अभाव में कई स्थानों पर वाटर एटीएम एवं जलकलश बंद पड़े हैं, जिससे आम नागरिकों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है।

संगठन ने प्रशासन से निवेदन किया है कि बंद पड़े इन उपकरणों का शीघ्र संधारण कर उन्हें प्रारंभ किया जाए ताकि जनता को राहत मिल सके।प्रांताध्यक्ष भानु प्रताप यादव ने कहा कि शुद्ध पेयजल एक मूलभूत आवश्यकता है और जल मिशन योजना के तहत स्थापित इन सुविधाओं का लाभ सभी नागरिकों तक पहुँचना चाहिए। उन्होंने प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की अपेक्षा की है।ज्ञापन की प्रतिलिपि विभिन्न समाचार पत्रों और वेब पोर्टल संवाददाताओं को प्रकाशनार्थ भी प्रेषित की गई है।