एमआईसी बैठक में विकास को मिली रफ्तार, 135 करोड़ के कार्यों को स्वीकृति

एमआईसी बैठक में विकास को मिली रफ्तार, 135 करोड़ के कार्यों को स्वीकृति

दुर्ग | 13 जनवरी नगर पालिक निगम दुर्ग की मेयर इन काउंसिल (एमआईसी) की महत्वपूर्ण बैठक सोमवार को महापौर श्रीमती अलका बाघमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में आयुक्त सुमित अग्रवाल सहित सभी एमआईसी सदस्यों की उपस्थिति रही। इस बैठक में शहर के समग्र विकास को गति देने वाले लगभग 135 करोड़ रुपये के विभिन्न विकास कार्यों को स्वीकृति दी गई, जिन्हें शासन को अनुमोदन हेतु भेजा जाएगा।बैठक में अधोसंरचना मद एवं नगरोत्थान योजना के अंतर्गत कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी।

इनमें साइंस कॉलेज के पास केनाल रोड निर्माण, धमधा मार्ग से रायपुर नाका अंडरब्रिज तक सड़क चौड़ीकरण, राजेन्द्र पार्क चौक से अंडरब्रिज तक तथा आईएमए चौक से अग्रसेन चौक तक फोरलेन सड़क निर्माण शामिल है। इसके अलावा गुण्डरदेही रोड से पोटिया चौक तक सड़क चौड़ीकरण, नालंदा परिसर पहुंच मार्ग, उरला मार्ग से एसटीपी तक सड़क निर्माण, विभिन्न वार्डों में नाला निर्माण, फिल्टर प्लांट एवं इंटेकवेल उन्नयन तथा मुख्यमंत्री घोषणा के अनुरूप इंदिरा मार्केट में मल्टीलेवल पार्किंग निर्माण को भी मंजूरी दी गई।

महापौर श्रीमती अलका बाघमार ने कहा कि स्वीकृत विकास कार्यों से शहर की यातायात व्यवस्था, जल निकासी और नागरिक सुविधाओं में उल्लेखनीय सुधार होगा। बैठक में आगामी 26 जनवरी को उपादान राशि चेक वितरण एवं अनुकंपा नियुक्ति प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया।

बैठक में एमआईसी सदस्य नरेंद्र बंजारे, देवनारायण चंद्राकर, शेखर चंद्राकर, लीना दिनेश देवांगन, ज्ञानेश्वर ताम्रकर, काशीराम कोसरे, लीलाधर पाल, शशि साहू, नीलेश अग्रवाल, हर्षिका संभव जैन सहित उपायुक्त मोहेन्द्र साहू, कार्यपालन अभियंता सुश्री वर्मा, प्रकाशचंद थावनी, मो. सलीम सिद्दीकी, सुरेश केवलानी, रेवाराम मनु, दुर्गेश गुप्ता, अभ्युदय मिश्रा एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?