*धमतरी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, नगरी डीआरजी और सीएएफ खल्लारी की टीम ने नक्सल सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों के मंसूबों को कर दिया नाकाम!
जंगल में डंप किए गए 3 कुकर बम, 2 पाइप बम, 1 टिफिन बम, वॉकी-टॉकी, साथ ही राशन, दवाइयां और दैनिक उपयोग के सामान मिले!बीडीएस टीम ने सभी बमों को मौके पर किया डिफ्यूज, नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम!पुलिस ने अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।