दुर्ग जिला साहू संघ के व्यापार प्रकोष्ठ संयोजक बनाए गए धनंजय साहू
दुर्ग।दुर्ग जिला साहू संघ द्वारा संगठन को और अधिक मजबूत करने के उद्देश्य से कार्यकारिणी का विस्तार किया गया है। संघ अध्यक्ष नंदलाल साहू ने रविवार को साहू सदन, केलाबाड़ी में आयोजित बैठक के दौरान समाज के सक्रिय एवं कर्मठ युवा धनंजय लल्लन साहू को जिला साहू संघ के व्यापार प्रकोष्ठ का संयोजक नियुक्त किया। इस अवसर पर समाज के पदाधिकारियों एवं गणमान्यजनों की उपस्थिति में नवनियुक्त संयोजक धनंजय साहू का माला पहनाकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित समाजजनों ने उनकी नियुक्ति पर हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी।
संघ अध्यक्ष नंदलाल साहू ने कहा कि धनंजय साहू एक ऊर्जावान, सक्रिय और समाज हित में निरंतर कार्य करने वाले युवा हैं। उनसे अपेक्षा है कि वे सामाजिक नियमावली एवं मान्य परंपराओं का पालन करते हुए व्यापारियों को संगठित करेंगे तथा समाज के व्यापार प्रकोष्ठ को नई दिशा प्रदान करेंगे।समाज के सदस्यों ने आशा व्यक्त की कि नवनियुक्त संयोजक समाज की गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे और साहू समाज के व्यापारिक संगठन को मजबूती प्रदान करने में अग्रणी भूमिका निभाएंगे।
उनकी नियुक्ति पर समाज के युवाओं एवं व्यापारियों में उत्साह का माहौल देखा गया।
