🔹जीवन दीप समिति के आजीवन सदस्य दिलीप ठाकुर हुए सम्मानित
दुर्ग। ओम सत्यम शिक्षण एवं जन विकास समिति के सचिव तथा जिला चिकित्सालय की जीवन दीप समिति के आजीवन सदस्य दिलीप ठाकुर को समाजसेवा के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। जरूरतमंद एवं पीड़ितों की सेवा के साथ-साथ रचनात्मक कार्यों में लगातार 30 वर्षों से सक्रिय भूमिका निभाने के लिए उन्हें छत्तीसगढ़ शासन के मुखिया विष्णु देव साय द्वारा सम्मान पत्र प्रदान किया गया।विदित हो कि दिलीप ठाकुर इससे पूर्व भी माननीय मुख्यमंत्री से सम्मानित हो चुके हैं।
यह सम्मान उनकी निष्ठा, सेवा-भाव और सामाजिक दायित्वों के प्रति प्रतिबद्धता का प्रमाण है।इस उपलब्धि पर ओम सत्यम शिक्षण एवं जन विकास समिति, श्री सत्य साई सेवा समिति तथा सत्यम शिवम् सुंदरम समिति के सदस्यों ने दिलीप ठाकुर को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
समाजसेवा के क्षेत्र में उनके सतत प्रयासों से प्रेरणा लेते हुए संगठनों ने आगे भी जनहित में सहयोग जारी रखने का संकल्प व्यक्त किया।
