कृष्ण जन्माष्टमी पर तेज आवाज में बजा रहे थे डीजे – दुर्ग पुलिस ने की कार्यवाही, 3 डीजे वाहन जप्त
दुर्ग। दुर्ग पुलिस ने जन्माष्टमी कार्यक्रमों में तेज आवाज में बज रहे डीजे पर सख्त कार्यवाही की है। थाना सुपेला और जामुल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 डीजे वाहन जप्त किए हैं।18 अगस्त को संजय नगर कृष्णा डेयरी के पास दही-हांडी कार्यक्रम में बिना अनुमति डीजे बजाते हुए संचालक टिकेश्वर कुमार साहू को पकड़ा गया। उस पर कोलाहल अधिनियम व एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।इसी प्रकार जामुल के हाउसिंग बोर्ड और दुर्गा मंदिर में मटकी फोड़ कार्यक्रम के दौरान राजकुमार वर्मा और नूर मोहम्मद द्वारा तेज आवाज में डीजे बजाने पर भी पुलिस ने कोलाहल अधिनियम के तहत कार्यवाही की।