वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, दुर्ग श्री विजय अग्रवाल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (आईयूसीएडब्ल्यू) श्रीमती पद्मश्री तंवर के मार्गदर्शन में रक्षा टीम दुर्ग के महिला आरक्षक सुषमा चौरे , महिला आरक्षक यमीता साहू , महिला आरक्षक नागेश्वरी क्रमांक द्वारा रामा कोचिंग सेंटर सिविक सेंटर भिलाई में 80 लोगों की उपस्थिति एवं उड़ान कोचिंग सेंटर दुर्ग में महिला आरक्षक अनुपमा बिसेन, महिला आरक्षक हुलसी यादव ,महिला आरक्षक आशा ठाकुर यादव द्वारा 15 लोगों को तथा महिला थाना दुर्ग में 15 लोगों को इस प्रकार कुल 110 लोगों को अभिव्यक्त ऍप के संबंध में बताया गया ।
अभियक्ति एप की जानकारी दी जाकर मोबाइल पर इस ऐप को डाउनलोड करने कहा गया आवश्यक emergency नंबर की जानकारी दी गईं ,अपनी निजी जानकारी किसी अनजान व्यक्ति के साथ शेयर नहीं करना, सोशल मीडिया का सेफ्टी फीचर्स के साथ प्रयोग करना एवं यातायात नियमो का पालन करना और अपने मोबाइल में महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबर को सुरक्षित रखने, आत्मरक्षा के उपायों आदि की जानकारी दी गई