नशे के खिलाफ ऑपरेशन “विश्वास” की बड़ी कार्यवाही
दुर्ग। थाना पद्मनाभपुर पुलिस ने नशे के कारोबार पर एक और बड़ी कार्यवाही करते हुए आरोपी आदित्य शर्मा (21 वर्ष), निवासी बैगापारा गोवर्धन चौक दुर्ग को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी एनडीपीएस एक्ट के तहत चल रही कार्रवाई की कड़ी में की गई है।मामले का आरंभ 16 सितंबर को हुआ था, जब पुलिस ने आरोपी वैभव खंडेलवाल के पास से 07 प्लास्टिक की बोरियों में नशीली दवाई बरामद कर उसे रिमांड में जेल दाखिल किया था।
इस दौरान आरोपी वैभव खंडेलवाल एवं कुणाल यादव के मेमोरेण्डम बयान के आधार पर आदित्य शर्मा का नाम सामने आया।मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने बैगापारा मिनी स्टेडियम के पास घेराबंदी कर आदित्य शर्मा को पकड़ा। तलाशी में उसके पास से अल्प्राजोलम टैबलेट के दो खाली डिब्बे (बैच नंबर T251153 अंकित) तथा बिक्री की रकम ₹1300 जब्त किए गए। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह आर्थिक लाभ के लिए नशीली दवाओं की बिक्री करता था।थाना पद्मनाभपुर पुलिस ने आरोपी आदित्य शर्मा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहाँ से उसे रिमांड पर जेल भेजा गया। यह इस प्रकरण में पांचवां आरोपी है जिसे पुलिस ने जेल दाखिल कराया है।
पुलिस ने दोहराया है कि नशे के खिलाफ “ऑपरेशन विश्वास” लगातार जारी रहेगा और किसी भी स्तर पर लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।