42 एमएलडी फिल्टर प्लांट में मेंटेनेंस कार्य के चलते मंगलवार को बघेरा टंकी सहित कई टंकियों में द्वितीय पाली का नल नही खुलेंगे

-42 एमएलडी फिल्टर प्लांट में मेंटेनेंस कार्य के चलते मंगलवार को बघेरा टंकी सहित कई टंकियों में द्वितीय पाली का नल नही खुलेंगे

:दुर्ग/ 26 मई/नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत के 42 एमएलडी फिल्टर प्लांट के सब स्टेशन मेन्टेनेस कार्य हेतु दिनांक- 27 मई दिन मंगलवार को शट-डाउन लिये जाने के कारण, निम्नांकित क्षेत्रों में उक्त तिथि को प्रथम पाली में जल आपूर्ति किया जावेगा एवं द्वितीय पाली में जल आपूर्ति प्रभावित रहेगा ।

इस दौरान निगम के जल गृह विभाग द्वारा मांग अनुसार एवं आवश्यकता अनुसार प्रभावित क्षेत्रों में टैंकरों के माध्यम से जल आपूर्ति की जावेगी।वही दूसरी ओर 24 एमएलडी फिल्टर प्लांट व शिवनाथ नदी इंटकवेल में रविवार को मोटर पम्प में आई खराबी को ठीक कर लिया गया है इससे संबंधित टंकियों में सप्लाई सामान्य किए जाने का प्रयास किया जा रहा है।

निगम महापौर अलका बाघमार जल गृह प्रभारी लीना दिनेश देवांगन ने शहर के नागरिकों से अनुरोध है कि इन परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए समय पूर्व पर्याप्त मात्रा में जल संग्रहण कर लेवें,42एम एल डी फिल्टर प्लांट में मेंटेनेंस कार्य के कारण जिन क्षेत्र ने शाम की पानी आपूर्ति नही होगा उनमें

प्रभावित क्षेत्रः- 24 केएम०एल०डी० टंकी रायपुर नाका, पांच बिल्डिंग सिविल लाईन, बोरसी वार्ड नं. 49 बोरसी पश्चिम, वार्ड नं. 50 बोरसी पूर्व, वार्ड नं. 51 बोरसी उत्तर, वार्ड नं. 52 बोरसी दक्षिण के आंशिक व वार्ड नं. 46 पद्मनाभपुर पूर्व ,पोटिया टंकि वार्ड नं. 52 बोरसी दक्षिण, वार्ड नं. 53 पोटियाकला उत्तर, वार्ड नं. 54 पोटियाकला दक्षिण,बघेरा वार्ड नं. 1 नयापारा, वार्ड नं. 2 राजीव नगर, वार्ड नं. 03 मठपारा दक्षिण, वार्ड नं. 04 मठपारा उत्तर रामनगर, बघेरा, बटालियन, सिकोला (उरला) वार्ड नं. 14 (सिकोला भाटा), वार्ड नं. 15 (सिकोला बस्ती दक्षिण), वार्ड नं. 16 (सिकोला बस्ती उत्तर), वार्ड नं. 57 (उरला पश्चिम), वार्ड नं. 58 (उरला पूर्व, कातुलबोर्ड:- वार्ड नं. 21 (तितुरडीह) आंशिक, वार्ड नं. 59 (कातुलबोर्ड पूर्व), वार्ड नं. 60 (कातुलबोर्ड पश्चिम) गंजपारा वार्ड नं. 37 (आजाद वार्ड), वार्ड नं. 38 (मिलपारा), वार्डनं. 39 (कचहरी वार्ड), वार्ड नं. 40 (सुराना कॉलेज), वार्ड नं. 41 (केलाबाड़ी), वार्ड नं. 42 (कसारीडीह पश्चिम एवं पुलगांव पानी टंकी वार्ड नं. 55 पुलगांव।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?