बेमेतरा जिले के साजा थाना क्षेत्र के ग्राम घोंटवानी से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहाँ एक अधेड़ व्यक्ति की पुरानी रंजिश के चलते सुबह सुबह कुल्हाड़ी मार कर हत्या कर दिया गया है!…. मृतक की पहचान अशोक निर्मलकर के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने पहले से चली आ रही रंजिश के कारण हमला किया, और मौके पर ही अधेड की मौत हो गई।….घटना की सूचना मिलते ही साजा थाना पुलिस और देवरबीजा चौकी की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है!…और मामले की जांच शुरू कर दी है।पुलिस ने हत्या के आरोपी की तलाश तेज़ कर दी है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा… ग्रामीणों के अनुसार गाव के ही जीवन वर्मा पर हत्या का जताया जा रहा है चुकी.. सुबह सुबह मृतक अशोक निर्मलकर.. और आरोपी जीवन वर्मा के बिच हुई थी लड़ाई .
पुरानी रंजिश के चलते कुल्हाड़ी से अधेड़ की निर्मम हत्या
