दुर्ग संभाग स्तरीय साहू सम्मेलन एवं स्व. ताराचंद साहू स्मृति सम्मान समारोह 18 जनवरी को

दुर्ग। साहू समाज द्वारा दुर्ग संभाग स्तरीय साहू सम्मेलन एवं स्वर्गीय ताराचंद साहू स्मृति सम्मान समारोह का भव्य आयोजन 18 जनवरी 2026, शनिवार को रविशंकर स्टेडियम, दुर्ग में किया जा रहा है। कार्यक्रम को लेकर समाजजनों में उत्साह का माहौल है।आयोजन में साहू समाज के प्रदेश एवं संभाग स्तर के वरिष्ठ पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी एवं बड़ी संख्या में समाजजन शामिल होंगे।
सम्मेलन का उद्देश्य समाज को संगठित करना, सामाजिक एकता को मजबूत करना तथा शिक्षा, रोजगार और सामाजिक उत्थान पर मंथन करना है।समारोह के दौरान स्वर्गीय ताराचंद साहू के सामाजिक योगदान को स्मरण करते हुए उनके नाम से स्मृति सम्मान प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले प्रतिभाशाली व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा।आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए व्यापक तैयारियां की जा रही हैं।
सम्मेलन में समाज की भावी दिशा, युवाओं की भागीदारी और महिला सशक्तिकरण जैसे विषयों पर भी चर्चा की जाएगी।साहू समाज के पदाधिकारियों एवं आयोजकों ने दुर्ग संभाग सहित पूरे प्रदेश के समाजजनों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।
