दुर्ग संभाग स्तरीय साहू सम्मेलन एवं स्व. ताराचंद साहू स्मृति सम्मान समारोह का भव्य आयोजन 18 दिसंबर को

दुर्ग संभाग स्तरीय साहू सम्मेलन एवं स्व. ताराचंद साहू स्मृति सम्मान समारोह का भव्य आयोजन 18 दिसंबर को

दुर्ग।जिला साहू संघ दुर्ग के संयोजन में प्रथम बार दुर्ग संभाग स्तरीय साहू सम्मेलन एवं स्वर्गीय ताराचंद साहू स्मृति सम्मान समारोह का भव्य आयोजन दिनांक 18 दिसंबर, रविवार को किया जा रहा है। यह ऐतिहासिक आयोजन रविशंकर स्टेडियम, मानस भवन, दुर्ग में प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होगा, जिसमें दुर्ग संभाग के आठों जिलों से बड़ी संख्या में सामाजिक जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी एवं समाजजन शामिल होंगे।

कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण एवं आरती पूजन के साथ होगी। इसके पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम, अतिथियों का मंचासीन एवं स्वागत, स्व. ताराचंद साहू स्मृति सम्मान, अतिथियों का उद्बोधन, माता कर्मा की महाआरती, आभार प्रदर्शन एवं राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया जाएगा। गरिमामयी अतिथियों की उपस्थिति इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. रमन सिंह, अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ विधानसभा शामिल होंगे।

प्रमुख अतिथियों में तोखन साहू (केंद्रीय राज्यमंत्री), अरुण साव (उप-मुख्यमंत्री, छ.ग.), विजय बघेल (सांसद, दुर्ग) एवं गजेन्द्र यादव (मंत्री, स्कूल शिक्षा विभाग, छ.ग.) उपस्थित रहेंगे।कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. नीरेंद्र साहू, अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ करेंगे।इसके अलावा अति विशिष्ट एवं विशिष्ट अतिथियों के रूप में पूर्व मंत्री, विधायक, सांसद, महापौर एवं विभिन्न बोर्ड–निगमों के अध्यक्षों सहित समाज के अनेक वरिष्ठ एवं प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी, जिससे कार्यक्रम की भव्यता और भी बढ़ेगी।

तैयारियों में जुटा जिला साहू संघ इस विशाल आयोजन को सफल बनाने के लिए जिला साहू संघ दुर्ग द्वारा जिला अध्यक्ष नंदलाल साहू के नेतृत्व में जिला साहू सदन, केलाबाड़ी दुर्ग में जिला, तहसील एवं परिक्षेत्र स्तर के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित कर दायित्वों का स्पष्ट आबंटन किया गया। साथ ही, दुर्ग संभाग के सभी जिलों में प्रतिनिधियों द्वारा संबंधित जिला अध्यक्षों एवं पदाधिकारियों के साथ बैठकें कर आयोजन को सफल बनाने हेतु व्यापक जनसंपर्क किया जा रहा है।

15 हजार लोगों के लिए भोजन व्यवस्था आयोजकों के अनुसार इस सम्मेलन में लगभग 15 हजार लोगों की सहभागिता अपेक्षित है, जिनके लिए सम्पूर्ण भोजन व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

इस संबंध में जिला मीडिया प्रभारी राकेश साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि यह सम्मेलन समाज की एकता, संगठनात्मक मजबूती और सामाजिक चेतना का प्रतीक बनेगा तथा दुर्ग संभाग के लिए एक ऐतिहासिक आयोजन सिद्ध होगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?