राष्ट्रीय स्पर्धा में चमके दुर्ग के खिलाड़ी – हेमचंद विश्वविद्यालय ने किया सम्मानित
दुर्ग/ राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर हेमचंद विश्वविद्यालय, दुर्ग द्वारा वर्ष 2025 में राष्ट्रीय स्तर की स्पर्धाओं में पदक जीतकर जिले का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों का भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। यह समारोह साइंस कॉलेज दुर्ग में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री श्री गजेंद्र यादव, दुर्ग सांसद श्री विजय बघेल, विधायक श्री ललित चंद्राकर तथा कुलपति डॉ. संजय तिवारी की गरिमामयी उपस्थिति रही। मंचासीन अतिथियों ने पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में रजत पदक विजेता खुशाल पटेल, टीम कोच राज वासनिक एवं मैनेजर क्षेत्रपाल चंद्राकर को पदक, स्मृति चिन्ह एवं नगद राशि प्रदान कर सम्मानित किया।विदित हो कि तीनों खिलाड़ी दुर्ग की हनुमान व्यायामशाला में नियमित अभ्यास करते हैं।
खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर व्यायामशाला परिवार में हर्ष की लहर दौड़ गई।बधाई देने वालों में पवन यादव, युवराज राउत, बी. राजशेखर राव, दीनू यादव, ब्लेसन बॉस्को, दिलीप पटेल, सुभाष यादव, अभिषेक साहू, धनराज, टोकेश वर्मा, जतिन सोनी, कुणाल गोलछा, दीपांशु साहू, श्रीनु केवट, जी. शिवा कुमार एवं अंबर ठाकुर सहित अनेक खेलप्रेमी शामिल रहे।