मोबाइल छीन कर भागने वाले को पकड़ने में दुर्ग पुलिस को मिली सफलता।

24 घंटे के भीतर आरोपीगण गिरफ्तार।

आरोपीगणो से एक सैमसंग मोबाईल एवं एक मोटर सायकल बरामद।

दुर्ग / सुभाषणी सागर पिता दिलीप सागरउम्र 21 वर्ष साकिन सोनी आटा चक्की के पास राम जानकी मंदिर रामनगर थाना वैशाली नगर ने थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 25.03.2025 को रात करीबन 09.20 बजे मेडिकल स्टोस से काम कर पैदल ही मुस्लिम कब्रिस्तान दुर्गा मंदिर से घर जा रही थी तभी पीछे से बाईक सवार तीन लड़के प्रार्थिया के सैमसंग मोबाईल जो प्रार्थिया अपने हाथ में पकड़ी थी जिसे छीन पर आजाद चौक तरफ भाग जाने की रिपोर्ट पर थाना वैशाली नगर में अप0क्र0-76/2025 धारा 304, 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुये श्री जितेन्द शुक्ला पुलिस अधीक्षक जिला दुर्ग, श्री सुखनंदन राठौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर एवं श्री सत्य प्रकाश तिवारी नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर के निर्देशन में उनि0 अमित अंदानी थाना प्रभारी वैशाली नगर द्वारा अज्ञात आरोपियों की पतासाजी हेतु पुलिस टीम गठित कर अज्ञात आरोपियो की पतासाजी की जा रही थी कि जरिये मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ संदेही मोबाईल बेचने के फिराक में दच्छु बाड़ी के पास घुम रहे थे जिसे पूछताछ के लिये संदेही 01- मंगल सिंह पिता रतन सिह उम्र 20 वर्ष साकिन मेहमान कोलडिपो के पास शास्त्री नगर थाना छावनी 02-सुरज साहू पिता गनपत साहू उम्र 22 वर्ष साकिन मेहमान कोलडिपो के पास शास्त्री नगर थाना छावनी भिलाई 03-हरप्रित सिंह उर्फ वंश पिता स्व0 प्रताप सिंह उम्र 9 वर्ष साकिन बजरंग बली मंदिर के पीछे मेहमान कोलडिपो के पास शास्त्री नगर थाना छावनी को थाना लाकर अपराध के संबंध में पृथक-पृथक पूछताछ कर मेमोरण्डम कथन लिया गया जिन्होने बताया कि दिनांक 25.03.2025 को रात्री के करीबन 09.00 बजे अपने साथी सूरज के साथ मोटर सायकल क्र0-सीजी-07 सी.टी 447 में बैठकर जिसे सुरज साहू चला रहा था तथा बीच में मंगल सिंह बैठा था और पीछे में हरप्रीत सिंह बैठा था जो आजाद चौक की तरफ जा रहे थे तभी मुस्लिम कब्रिस्तान के पास एक लड़की पैदल जा रही थी जिसके हाथ में पकड़े मोबाईल को मंगल सिह द्वारा छीन कर सभी आजाद चौकी की तरफ भाग जाना बताये।

आरोपी द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करने से आरोपीगण

(01)- मंगल सिंह पिता रतन सिह उम्र 20 वर्ष साकिन मेहमान कोलडिपो के पास शास्त्री नगर थाना छावनी

(02)-सुरज साहू पिता गनपत साहू उम्र 22 वर्ष साकिन मेहमान कोलडिपो के पास शास्त्री नगर थाना छावनी भिलाई

(03)-हरप्रित सिंह उर्फ वंश पिता स्व0 प्रताप सिंह उम्र 9 वर्ष साकिन बजरंग बली मंदिर के पीछे मेहमान कोलडिपो के पास शास्त्री नगर थाना छावनी को दिनांक 11.04.2025 को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना वैशाली नगर पुलिस टीम की सराहनीय भुमिका रही।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?