शिव महापुराण कथा कार्यक्रम को लेकर दुर्ग पुलिस की व्यापक सुरक्षा तैयारी30 राजपत्रित अधिकारी व 450 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी, CCTV व ड्रोन से होगी निगरानी
दुर्ग।ग्राम नगपुरा में 17 दिसंबर से 21 दिसंबर 2025 तक आयोजित होने वाले शिव महापुराण कथा कार्यक्रम को लेकर दुर्ग पुलिस द्वारा व्यापक सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। प्रख्यात शिव कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा जी (सीहोर वाले) के श्रीमुख से जैन मंदिर के पास आयोजित होने वाली इस कथा में प्रतिदिन लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग के निर्देशन में कार्यक्रम के पूर्व आज दिनांक 16 दिसंबर 2025 को सुरक्षा व्यवस्था की रिहर्सल कराई गई।
इस दौरान यातायात, भीड़ नियंत्रण, आपात स्थिति एवं कानून व्यवस्था से जुड़े सभी पहलुओं की समीक्षा की गई।कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था में 30 राजपत्रित अधिकारियों सहित लगभग 450 पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। कथा स्थल एवं आसपास के क्षेत्र की निगरानी सीसीटीवी कैमरों एवं ड्रोन कैमरों के माध्यम से की जाएगी। इसके साथ ही असामाजिक तत्वों एवं चोरों पर नजर रखने तथा किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सादी वर्दी में भी पृथक से पुलिस बल तैनात किया गया है।
दुर्ग पुलिस ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे कार्यक्रम के दौरान प्रशासन का सहयोग करें, निर्धारित मार्गों का उपयोग करें तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तत्काल पुलिस को दें, ताकि शिव महापुराण कथा का आयोजन शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित रूप से संपन्न हो सके।
