दुर्ग पुलिस ने की 1150 नागरिकों की जांच, संदिग्धों पर कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के निर्देश पर दुर्ग जिले के मोहन नगर, सुपेला और पुरानी भिलाई क्षेत्रों में नागरिकों की जांच की गई। भिलाई-3, सुपेला और मोहन नगर में क्रमशः 250, 300 और 600 लोगों की जांच कर 14 संदिग्धों के विरुद्ध धारा 128 बीएनएसएस के तहत कार्रवाई की गई।
05 फरार वारंटियों और छिनैती के सामान के साथ 02 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया।मुसाफिरों के दस्तावेज (आधार, राशन कार्ड, परिचय पत्र) जांचे गए। बिना सूचना रह रहे नागरिकों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही हुई। पुलिस ने मकान मालिकों से किराएदारों का विवरण नजदीकी थाने में अनिवार्य रूप से जमा करने की अपील की है। इस अभियान में 06 राजपत्रित अधिकारी, 08 थाना प्रभारी और लगभग 200 पुलिसकर्मी शामिल रहे