दुर्ग पुलिस में सख़्ती का संदेश : बिना हेलमेट पुलिसकर्मी भी नहीं बचे, 9 जवानों का कटा चालान

दुर्ग | 05 जनवरी 2026वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग श्री विजय अग्रवाल (भा.पु.से.) के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाना पुलिसकर्मियों को भारी पड़ गया। नियमों के पालन में किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त न करते हुए दुर्ग पुलिस ने अपने ही अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई की।दिनांक 04 जनवरी 2026 को बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाते पाए जाने पर जिले के विभिन्न थानों में पदस्थ कुल 9 पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों का ₹500-₹500 का चालान किया गया।

इस कार्रवाई में प्रधान आरक्षक, आरक्षक एवं महिला आरक्षक शामिल हैं।चालान की कार्रवाई जिन पुलिसकर्मियों पर की गई, उनमें रक्षित केंद्र दुर्ग, थाना अण्डा, रानीरातई, दुर्ग, जामुल, खुर्सीपार, भिलाई नगर, छावनी एवं महिला थाना दुर्ग में पदस्थ जवान शामिल हैं। सभी को भविष्य में अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनकर ही दोपहिया वाहन चलाने की सख़्त हिदायत दी गई है।
एसएसपी विजय अग्रवाल का स्पष्ट संदेश कानून सबके लिए समान है — चाहे आम नागरिक हो या पुलिसकर्मी।
इस कार्रवाई से दुर्ग पुलिस ने आम जनता को यह साफ संदेश दिया है कि यातायात नियमों का उल्लंघन किसी भी हाल में स्वीकार नहीं किया जाएगा, और पुलिस स्वयं नियमों का पालन कर उदाहरण प्रस्तुत करेगी।
