दुर्ग पुलिस ने सुलझाई अंधे कत्ल की गुत्थी – पत्नी ने प्रेमी संग रचा खौफनाक षड्यंत्र
दुर्ग, 27 अगस्त 2025 | थाना पुलगांव चौकी अंजोरा दुर्ग पुलिस ने महज 72 घंटे के भीतर अंधे कत्ल के सनसनीखेज मामले का खुलासा कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से हत्या का राज खुला।

क्या था मामला?24 अगस्त को चौकी नगपुरा क्षेत्र स्थित आंवला बाड़ी में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव की पहचान की कोशिश शुरू की। फोटो वायरल और साइबर टीम की मदद से पता चला कि मृतक का नाम धनेश ठाकुर है, जिसकी पत्नी अंजनी ठाकुर ने पहचान की।पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण सिर पर ठोस वस्तु से प्रहार सामने आया। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 103 बीएनएस के तहत हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
कैसे टूटा रहस्य?पुलिस ने जब मृतक के रिश्तों की पड़ताल की, तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। अंजनी ठाकुर का पिछले 25 साल से हरपाल सिंह राजपूत उर्फ छोटू (निवासी सरस्वती नगर, दुर्ग) से प्रेम संबंध था। पति धनेश शराबी था, बेरोजगार हो गया था और पत्नी से पैसों के लिए झगड़ा करता था। यह दोनों के रिश्ते में बाधा बन गया।इसी कारण अंजनी और हरपाल ने धनेश को रास्ते से हटाने की साजिश रची। 22 अगस्त को हरपाल ने अंजनी के स्कूटर में धनेश को बैठाकर शराब पिलाने के बहाने नगपुरा आंवला बाड़ी ले गया।
शराब के नशे में धनेश को पत्थर से मारकर हत्या कर दी और शव वहीं छोड़ दिया।दोनों आरोपी गिरफ्तार हत्या की पुष्टि और पर्याप्त सबूत मिलने पर हरपाल सिंह राजपूत उर्फ छोटू और अंजनी ठाकुर को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस टीम की सराहना इस कार्रवाई में थाना प्रभारी प्रकाशकांत, एसीसीयू प्रभारी प्रमोद रूसिया, चौकी प्रभारी मनोज यादव, उप निरीक्षक खेलन साहू तथा एसीसीयू टीम के आरक्षक नरेन्द्र सहारे, शौकत हयात खान, हिरामन साहू, सनत भारती और अश्वनी यदु का अहम योगदान रहा।दुर्ग पुलिस की यह सफलता टीमवर्क और त्वरित कार्रवाई का परिणाम है।