नशे के खिलाफ दुर्ग पुलिस की बडी कार्यवाही

‘‘एक युद्ध नशे के विरूद्ध” अभियान के तहत की गई कार्यवाही 15.526 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा बरामद आरोपी गिरफ्तार पुलिस अधीक्षक दुर्ग श्री जितेन्द्र शुक्ला के निर्देशन में, अति.पुलिस अधीक्षक (शहर) सुखनंदन राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर सत्य प्रकाश तिवारी एवं थाना प्रभारी नेवई राहुल बंसल (प्रशिक्षु भापुसे) के मार्गदर्शन में क्षेत्र में एक युद्ध नशे के विरूद्ध अभियान अंतर्गत अवैध रूप से नशीले मादक पदार्थ गांजा बिक्री कर नशा का व्यापार करने वालों के विरूध्द कार्यवाही करने निर्देश प्राप्त हुआ था ।

जहाँ एक तरफ़ थाना प्रभारी नेवई द्वारा स्कूल के बच्चो को नशे से दूर रहने की समझाइस दी जा रही है साथ ही साथ नशे के सौदागरों के ख़िलाफ़ भी सख़्त कार्यवाही की जा रही है आदेश के परिपालन में नशा मुक्ति अभियान हेतु पृथक से टीम तैयार किया गया कि पूर्व में अवैध गांजा बिक्री करने वालो पर निगाह रखी जा रही थी।

इसी दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति नेवई डेम इमली झाड के पास अवैध लाभ अर्जित करने मादक पदार्थ गांजा बेच रहे है, प्राप्त मुखबीर की सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर मार्गदर्शन में रेड कार्यवाही किया गया, जहां दो व्यक्ति पकडे

1. मुकेश मोदी पिता स्व मथुरा मोदी उम्र 45 वर्ष साकिन मकान नंबर 25/2 मैत्री नगर रिसाली थाना नेवई जिला दुर्ग के कब्जे से 13.345किलो ग्राम गांजा, फोर्ड कार क्र0 CG07 MB 3698

02 राज कुमार ठाकुर पिता स्व. पंचम ठाकुर उम्र 53 साल साकिन तिरंगा चौक बीआरपी कालोनी स्टेशन मरोदा थाना नेवई जिला दुर्ग के कब्जे से 2.172 कि0ग्राम गांजा व प्लेजर स्कुटी क्र0 सीजी 07 सीजी 4499 (विकलांग वाहन) मिला । जिसे मुताबिक जप्ती पत्रक जप्त किया गया । आरोपियों का कृत्य धारा 20(ख) 27(क) एनडीपीएस एक्ट का पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर अग्रीम कार्यवाही की जा रही हैं। जहां एक तरफ थाना प्रभारी द्वारा स्कूल के बच्चों को नशे से दूर रहने की समझाइश दी जा रही है , साथ ही साथ जो नशा बेच रहे उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही भी की जा रही है।

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी राहुल बसंल,उनि खगेन्द्र पठारे, सउनि राजेश देवांगन, प्रआर सूरज पाण्डेय आरक्षक भुमिन्द्र वर्मा, संतोष कोमा, समीम खान, छत्रपाल वर्मा, चंदन भास्कर, रवि बिसाई, सुमित पाल, चितरंजन देवांगन का सराहनीय योगदान रहा।थाना नेवई89/202520(ख) 27(क) एनडीपीएस एक्टआरोपी –

01 मुकेश मोदी पिता स्व मथुरा मोदी उम्र 45 वर्ष साकिन मकान नंबर 25/2 मैत्री नगर रिसाली थाना नेवई जिला दुर्ग जप्त सामग्री मादक पदार्थ 13.345किलो ग्राम गांजा 130000, फोर्ड कार क्र0 CG07 MB 3698 कीमती 80,000 रू

02- राज कुमार ठाकुर पिता स्व. पंचम ठाकुर उम्र 53 साल साकिन तिरंगा चौक बीआरपी कालोनी स्टेशन मरोदा थाना नेवई जिला दुर्ग के कब्जे से 2.172 कि0ग्राम गांजा कीमती 20,000 रू व प्लेजर स्कुटी क्र0 सीजी 07 सीजी 4499 (विकलांग वाहन) कीमती 40,000 रू एवं एक नग पेनासोनिक तराजू 2000 रू कुल जुमला 285,500

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?