दुर्ग पुलिस की बड़ी कार्यवाही, ऑपरेशन विश्वास के तहत दो शराब तस्कर गिरफ्तार
दुर्ग, 04 जनवरी 2026।दुर्ग पुलिस द्वारा चलाए जा रहे “ऑपरेशन विश्वास” अभियान के तहत थाना पदमनाभपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने दीगर राज्यों से अवैध रूप से अंग्रेजी शराब लाकर दुर्ग-भिलाई शहर में संगठित रूप से बिक्री करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 04.01.2026 को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम धनोरा निवासी संतोष गिरी अपने साथी राज नायक के साथ एक्टीवा वाहन में अधिक मात्रा में शराब रखकर बिक्री के लिए बोरसी भाठा रेलवे फाटक की ओर जा रहा है।
सूचना के आधार पर थाना पदमनाभपुर पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को मौके पर पकड़ लिया और आबकारी अधिनियम के तहत विधिवत कार्यवाही की।तलाशी के दौरान आरोपी राज नायक के कब्जे से एक प्लास्टिक बोरी में रखी 10 बोतल रॉयल स्टैग सुपीरियर व्हिस्की (7.500 बल्क लीटर, कीमत 8,400 रुपये), एक स्लेटी रंग की एक्टीवा वाहन क्रमांक CG-07/CR/4533 (कीमत 40,000 रुपये) तथा एक सिल्वर रंग का एंड्रॉयड मोबाइल (कीमत 15,000 रुपये) जब्त किया गया।वहीं आरोपी संतोष गिरी के कब्जे से खाखी रंग के कार्टून में भरी 48 पौवा रॉयल ब्लू माल्ट व्हिस्की (8.64 बल्क लीटर, कीमत 4,800 रुपये) एवं एक सैमसंग कंपनी का स्लेटी रंग का मोबाइल फोन (कीमत 10,000 रुपये) बरामद किया गया।
कुल जप्त सामग्री की कीमत लगभग 78,200 रुपये आंकी गई है। बरामद शराब पर दीगर राज्य का होलोग्राम पाया गया, जो अवैध पाई गई।पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर दीगर राज्य से शराब लाकर दुर्ग-भिलाई शहर में बिक्री करने की बात स्वीकार की है। इस पर प्रकरण में धारा 34(2) आबकारी एक्ट एवं 111(1) बीएनएस जोड़ी गई है। थाना पदमनाभपुर में अपराध क्रमांक 12/2026 दर्ज कर दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार करते हुए न्यायिक रिमांड पर केन्द्रीय जेल दुर्ग भेज दिया गया है। मामले में अन्य तीन आरोपियों की तलाश एवं विवेचना जारी है।
गिरफ्तार आरोपी—राज नायक, पिता पिताम्बर नायक, उम्र 19 वर्ष, निवासी सीएच-4, दुर्गा मंदिर के सामने, उड़िया बस्ती, सेक्टर-5, थाना भिलाई नगर, जिला दुर्ग।
संतोष गिरी, पिता स्व. शंभु गिरी, उम्र 47 वर्ष, निवासी अग्रसेन आईटीआई के पास, ग्राम धनोरा, थाना पदमनाभपुर, जिला दुर्ग।दुर्ग पुलिस की इस कार्यवाही से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
