“विश्वास” नशा मुक्ति अभियान के तहत् दुर्ग पुलिस की बड़ी कार्रवाई – गांजा तस्कर गिरफ्तार
दुर्ग पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे “विश्वास” नशा मुक्ति अभियान के तहत अवैध गांजा बिक्री करने वाले युवक को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि नयापारा रोड बारदाना दुकान के पास झाड़ियों में एक व्यक्ति गांजा बेच रहा है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए कोतवाली पुलिस ने मौके पर घेराबंदी कर युवक को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी की पहचान दीपेश कुमार ठाकुर (22 वर्ष), निवासी वार्ड 33 दुर्ग, के रूप में हुई।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लगभग 1.5 किलोग्राम गांजा और एक सैमसंग कंपनी का मोबाइल फोन जब्त किया। आरोपी के खिलाफ धारा 20(बी) एवं 27(क) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर अदालत में पेश किया गया।
इस कार्रवाई में सउनि बिहारी लाल ध्रुव, प्र.आर. अजय विश्वकर्मा, आरक्षक प्रशांत पाटनकर एवं थामसन पीटर की विशेष भूमिका रही।
👉 पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नशे के खिलाफ यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।