दुर्ग पुलिस की बड़ी सफलता – 303 गुम मोबाइल बरामद, 70 लाख रुपये का माल मालिकों को सौंपा जा रहा
दुर्ग। जिले में गुम हुए मोबाइल की खोज में एन्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट (ACCU) दुर्ग और विशेष टीम को बड़ी सफलता मिली है। टीम ने अथक प्रयासों से विभिन्न कंपनियों के कुल 303 मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 70 लाख रुपये है। बरामद मोबाइलों को अब उनके वास्तविक मालिकों को सुपुर्द किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, वर्ष 2024-25 में जिलेभर से गुम मोबाइल की बड़ी संख्या में शिकायतें थानों में दर्ज की गई थीं। इन मामलों के समाधान के लिए पुलिस अधीक्षण के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित की गई, जिसे गुम हुए मोबाइलों को खोजकर एसीसीयू कार्यालय में जमा करने की जिम्मेदारी सौंपी गई।
टीम ने CIR (Central Equipment Identity Register) पोर्टल की मदद से दुर्ग, भिलाई, राजनांदगांव, बालोद, बेमेतरा और रायपुर क्षेत्र से मोबाइल फोन ट्रेस किए। इन मोबाइलों को विधिवत प्रक्रिया के तहत उनके मालिकों को सुपुर्द किया जा रहा है।