दुर्ग पुलिस का “ऑपरेशन सुरक्षा” – 250 चालान, ₹1.12 लाख वसूले, ‘नो हेलमेट-नो पेट्रोल’ नीति का सख्ती से पालन

दुर्ग पुलिस का “ऑपरेशन सुरक्षा” – 250 चालान, ₹1.12 लाख वसूले, ‘नो हेलमेट-नो पेट्रोल’ नीति का सख्ती से पालन

दुर्ग। सड़क सुरक्षा को लेकर दुर्ग ट्रैफिक पुलिस का “ऑपरेशन सुरक्षा” लगातार असर दिखा रहा है। जिलेभर में चलाए जा रहे इस अभियान के तहत 9 और 10 सितम्बर को 250 चालान काटे गए तथा ₹1,12,000 का समन शुल्क वसूला गया।

यह कार्रवाई जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार लागू की गई “नो हेलमेट-नो पेट्रोल” नीति को सख्ती से लागू करने एवं सड़क हादसों पर रोक लगाने के उद्देश्य से की जा रही है।

भिलाई की सेंट्रल एवेन्यू रोड (मुरगा चौक से सेक्टर-9 चौक) को “कम्पल्सरी हेलमेट ज़ोन” घोषित किया गया है। विशेष टीम गठित कर यहां सहित जिले के अन्य क्षेत्रों में लगातार जांच अभियान चल रहा है।

साथ ही, जिले के सभी पेट्रोल पंप प्रबंधकों और संचालकों को निर्देशित किया गया है कि बिना हेलमेट पहुंचे वाहन चालकों को पेट्रोल उपलब्ध न कराया जाए। इस पर निगरानी भी कड़ी की जा रही है।

ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि “ऑपरेशन सुरक्षा” केवल दंडात्मक कार्रवाई नहीं, बल्कि नागरिकों को सड़क सुरक्षा के महत्व से जागरूक करने का प्रयास है। अब लोगों में हेलमेट पहनने की आदत को लेकर जागरूकता बढ़ रही है।पुलिस की अपील ट्रैफिक पुलिस दुर्ग ने नागरिकों से अपील की है कि दोपहिया वाहन चलाते समय चालक और पीछे बैठने वाला दोनों हेलमेट पहनें। आपका छोटा सा कदम न केवल आपकी जान बचाएगा, बल्कि परिवार और समाज को भी सुरक्षित रखेगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?