दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने डॉ भीम राव अम्बेडकर जन्म जयंती पर नमन कर पुष्पांजलि अर्पित किया

भारतीय संविधान देश की संस्कृति, परंपरा और इतिहास का आईना है….विधायक ललित चंद्राकर

भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस 06 अप्रैल से 14 अप्रैल संविधान शिल्पी डॉ भीमराव अंबेडकर जन्म जयंती तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे .

इसी कड़ी में आज दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत रुआबांधा बस्ती वार्ड नं 2 आजाद चौक व स्टेशन मरोदा वार्ड नं 17 अंबेडकर चौक में संविधान शिल्पी भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर सम्मिलित होकर धार्मिक स्थलों चौक चौराहों मंदिर का साफ सफाई किया और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित किया।इस अवसर पर दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने कहा भारतीय संविधान के महानायक, उत्कृष्ट कानूनविद बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी ने संविधान जैसे पवित्र ग्रंथ का निर्माण कर संपूर्ण भारतवासियों को स्वतंत्रता, समरसता के साथ जीने का अधिकार दिया। उनका संविधान देश की संस्कृति, परंपरा और इतिहास का आईना हैडॉ. भीमराव अंबेडकर जी की समृद्ध विरासत का प्रसार कर दुनिया को सशक्त संदेश देने का कार्य आज यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी कर रहे हैं।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से रिसाली मण्डल अध्यक्ष अनुपम साहू, मरोदा पुरैना मंडल अध्यक्ष राजू जंघेल जी, महामंत्री दसरथ साहू,पूर्व मंडल अध्यक्ष शैलेन्द्र सेंडे, राकेश त्रिपाठी, आशपुरण चौधरी, प्रवीण सिंह राजपूत, वार्ड पार्षद टीकम साहू,, शिला नालखड़े,सारिका साहू,कंचन सिंह,स्वेता यादव,करुणा यादव आकाश कुलश्रेष्ठ,प्रेमचंद साहू,मोहनलाल यादव, मोहन बड़े,अजीत परिहार, सुकचंद गजबीर, रेखा कामड़े, डॉ उदय, ऊषा साहू, अशोक ,यादव, ,सविता ,बंचोर,,भाजयुमो रिसाली मंडल अध्यक्ष नरेन्द्र निर्मलकर जी, पूनमचंद सपहा, डामन निर्मलकर, विक्का सिंह,पुनाराम कलिहारी, रोहित चन्द्राकर, दिलीप सोनी, राजूराम, राजेश यादव, धनुष यादव, सुसील मांझी, कलविंदर कौर, कर्मण सिंह,मोहन टूटी, रविदास मानिकपुरी, बृज, झरा दलई, रंजन सिंह, पार्वती साहू, ममता, माला सिंह, लक्ष्मी , रामिन बाई, लता बाई, खुशबू, आरती, दीपा व बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?