बिजली विभाग का कर्मचारी रहस्यमय तरीके से लापता, 30 घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं
दुर्ग। दुर्ग सिविल लाइन स्थित बिजली ऑफिस 33/11 केव्ही सब स्टेशन से बिजली विभाग का कर्मचारी अचानक रहस्यमय तरीके से लापता हो गया है। 30 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बावजूद उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है, जिससे परिजनों की चिंता बढ़ गई है। रहस्यमय तरीके से हो गए गायबलापता कर्मचारी की पहचान ऋषि कपूर सावं (50 वर्ष) निवासी वैशाली नगर गोल मार्केट, भिलाई के रूप में हुई है।
परिजनों के अनुसार, ऋषि कपूर 1 जनवरी की सुबह करीब 9:30 बजे फील्ड में काम पर जाने की बात कहकर घर से निकले थे और अपने कार्यालय 33/11 केव्ही सब स्टेशन पहुंचे, लेकिन इसके बाद वे रहस्यमय तरीके से गायब हो गए।गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज दोपहर करीब 1:30 बजे बिजली ऑफिस दुर्ग से उनकी पत्नी अर्चना सावं (43 वर्ष) को मोबाइल फोन के माध्यम से सूचना दी गई कि ऋषि कपूर सुबह 10 बजे ऑफिस खोलकर अपना बैग, मोबाइल, पर्स और गाड़ी वहीं छोड़कर बिना बताए कहीं चले गए हैं।
आसपास और रिश्तेदारों में तलाश करने के बाद भी जब कोई जानकारी नहीं मिली, तो शाम 4:30 बजे पत्नी पति के कार्यालय पहुंचीं और फिर पद्मनाभपुर थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।पुलिस ने जारी किया हुलियापुलिस के अनुसार लापता कर्मचारी की लंबाई करीब 5 फीट 3 इंच, रंग सांवला, टूटी में गड्ढे का निशान, बाल छोटे हैं और गले में चांदी व रुद्राक्ष की माला पहने हुए थे।
उन्होंने ग्रे रंग का पैंट, हल्के गुलाबी रंग की छींटदार शर्ट, ग्रे जैकेट और भूरे रंग का जूता पहन रखा था।पुलिस तलाश में जुटी गुमशुदगी की सूचना सीसीटीवी कंट्रोल रूम और डीसीआरबी को भी दे दी गई है। स्थानीय पुलिस लगातार तलाश में जुटी हुई है, लेकिन शाम तक कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आ सकी है।
परिजनों ने आम लोगों से अपील की है कि यदि किसी को ऋषि कपूर सावं के बारे में कोई भी जानकारी मिले, तो तत्काल नजदीकी पुलिस थाने में सूचना दें।
