जिला चिकित्सालय में जीवन दीप समिति की कार्यकारिणी बैठक संपन्न, समाजसेवी दिलीप ठाकुर ने किया स्टेथोस्कोप प्रदान
दुर्ग।जिला चिकित्सालय के टेली मेडिसिन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल में जीवन दीप समिति की कार्यकारिणी बैठक गरिमामय वातावरण में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर अभिजीत सिंह ने की। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज दानी, सिविल सर्जन सह अधीक्षक डॉ. ए.के. मिंज, आर.एम.ओ. डॉ. अखिलेश यादव, जीवन दीप समिति के कार्यकारिणी सदस्य, मानद सदस्य और आजीवन सदस्य उपस्थित रहे।बैठक पश्चात समिति के आजीवन सदस्य दिलीप ठाकुर द्वारा जिला चिकित्सालय को चार नग स्टेथोस्कोप भेंट किए गए।
इन्हें कलेक्टर अभिजीत सिंह के कर-कमलों से स्टोर इंचार्ज रमन गंधर्व को सौंपा गया।उल्लेखनीय है कि श्री ठाकुर इसके पूर्व भी अस्पताल के लिए कई उपयोगी उपकरण उपलब्ध करा चुके हैं। इनमें नवजात शिशुओं के हृदय की धड़कन जांचने हेतु दो डॉपलर मशीनें, मातृत्व एवं शिशु विभाग के लिए बड़ी साइज की सेनेटाइजर मशीन सहित अन्य उपकरण शामिल हैं।
समाजसेवी दिलीप ठाकुर की इस पहल की सराहना करते हुए जिला प्रशासन एवं चिकित्सा अधिकारियों ने उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया।