विश्व दृष्टि दिवस पर हनौदा में नेत्र परीक्षण व चश्मा वितरण कार्यक्रम
दुर्ग विकासखण्ड के ग्राम हनौदा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में राष्ट्रीय अंधत्व एवं अल्प दृष्टि नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत विश्व दृष्टि दिवस के अवसर पर विशेष नेत्र स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया।कार्यक्रम में ग्राम वासियों के नेत्र परीक्षण कर 15 मरीजों को निःशुल्क चश्मे वितरित किए गए। साथ ही शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला हनौदा के चिन्हित छात्रों को 12 चश्मे उपलब्ध कराए गए।
जिला चिकित्सालय दुर्ग के नेत्र विभाग की नोडल अधिकारी डॉ. संगीता भाटिया ने आंखों की सुरक्षा, संरक्षण और सावधानियों पर महत्वपूर्ण मार्गदर्शन दिया।नेत्र सहायक अधिकारी अजय नायक ने विद्यार्थियों को आंखों की देखभाल संबंधी टिप्स दिए।जीवन दीप समिति के आजीवन सदस्य दिलीप ठाकुर ने नेत्रों की महत्वूर्ण भूमिका और दृष्टि संरक्षण पर संबोधन दिया।
कार्यक्रम में सहयोगी के रूप में उपस्थित रहे—डॉ. दुबे, सुषमा दुबे, नेत्र सहायक अधिकारी मंजू चंद्राकर, आरएचओ गोविंद साहू, एमएलटी लक्ष्मी शर्मा, फार्मेसिस्ट मधुरिलता, एलएचवी मंजू साहू, आया राणा और वार्ड बॉय। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला से प्रधान पाठक पी.एन. देवांगन, डॉ. प्रज्ञा सिंह, समीक्षा सिंह, किरण साहू और सतीश चंद्राकर भी कार्यक्रम में सम्मिलित रहे।
इस आयोजन में ओम सत्यम शिक्षण एवं जन विकास समिति के अध्यक्ष सीताराम ठाकुर तथा समिति के सचिव एवं जीवन दीप समिति के आजीवन सदस्य दिलीप ठाकुर की उल्लेखनीय भूमिका और योगदान को सराहा गया।कार्यक्रम ने ग्रामीणों और विद्यार्थियों में नेत्र स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने का सार्थक संदेश दिया।