धमकी देकर अवैध वसूली करने वाले फर्जी माइनिंग अधिकारी और कथित पत्रकार को दबोचा, 2 युवक के साथ एक युवती गिरफ्तार

दुर्ग / फर्जी माइनिंग अधिकारी एवं पत्रकार बन कर लाखों रूपए की वसूली करने वाली एक महिला सहित 3 को IPS अभिषेक चतुर्वेदी ने दबोच लिया है। पहली अवैध वसूली दरअसल थाना धमधा जिला दुर्ग के हाइवा ड्राइवर ने थाना अभनपुर में सूचना दी कि तिलका साहू, आशीष यादव एंव प्रणव साहू के द्वारा दिनांक 11.04.2025 के रात्रि करीब 08.00 बजे मानिकचौरी रेल्वे क्रासिंग के पास मेरे हाईवा क्रं CG 07 CN 7064 को रोकवाकर अपने आप को माइनिंग अधिकारी एवं पत्रकार की धमकी देकर लाखों रूपए का ऑनलाईन चालान काटने की धमकी देकर मेरे एंव मोहित साहू से कुल 30,000 रूपये फोन पे के माध्यम से अवैध रूप से वसुली की।

दूसरा मामला और तीसरा मामला यह है जिसमें ओमलाल यादव पिता डेरहाराम यादव उम्र 28 वर्ष निवासी घसरा थाना धमधा ने बताया कि वो भिलाई के राजेन् कुमार चन्द्रवंशी आईवा ट्रक कं0 CG 07 CN 7064 को चलाता है,और दिनांक 11.04.2025 को उक्त हाईवा में लखना खदान से जा रहा था, कि रात्रि 08.00 बजे मानिकचौरी रेल्वे फाटक के पास पहुंचा था उसी समय कार कं0 CG 04 NU 4215 में बैठे 4 लोग बैठे थे और उन लोग रायलटी की मांग किये और कहने लगे गाडी ओवरलोड है 20,000 रूपये दो हम लोग अधिकारी एंव पत्रकार है, लाखों रूपया का ऑनलाईन चालान काटकर तुमको नुकसान करेंगे कहने लगे उसी समय मेरे पीछे हाईवा ट्रक क्रं0 CG 04 PY 8256 आया उसके ड्रायवर संदीप कुमार अपने आप को मायनिंग अधिकारी, महिला अपने आप को पत्रकार बताकर 5000 रूपये का मांग करने लगे, नही देने पर 4 लाख का ऑनलाईन चलान काट धमकी देने लगे फिर हम दोनो अपने अपने मालिक को बताये तो अपने आप को मायनिंग अधिकारी बताने वाला बोला कि अपने खाता में मंगवाओ फिर मै अपने खाते या मगवाया और उन्हीं में से एक के बारकोड में मैने भय के कारण उसके खाता में ट्रासंफर किया। इसी प्रकार हाईवा गाडी कं0 CG 04 PY 4879 के ड्राईवर मोहित साहू से भी डरा धमकाकर 15 हजार रूपया ले लिया।

ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे………. बातचीत के दौरान जब उन्होंने एक दुसरे का नाम लेने पर महिला का नाम तिलका साहू, माइनिंग अधिकारी बताने वाले ने आशीष यादव एवं बारकोड दिखाने वाला को प्रणय बताया गया । जिसके बाद संदेहियों का पीछा करते हुए उनके पीछे गये और तीन लोगों को जिसमें महिला तिलका साहू, माइनिंग अधिकारी कोड दिखाने वाला प्रणव साहू को पकडकर थाना लाया गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?