कृषकों की मेहनत की कमाई पर डाका! सहकारी समिति के कर्मचारियों ने उड़ाए 1 करोड़ से ज्यादा

भिलाई, 18 मई 2025 सेवा सहकारी समिति ग्राम सोमनी में किसानों के खातों से करोड़ों रुपये की हेराफेरी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। इस घोटाले में किसानों के खातों से कुल 1,03,11,263/- रुपए (एक करोड़ तीन लाख ग्यारह हजार दो सौ तिरसठ रुपए) का गबन किया गया है।

थाना पुरानी भिलाई में दर्ज शिकायत के अनुसार समिति के प्रबंधक नीति दीवान, सहायक प्रबंधक गजानंद शिर्के और अतिरिक्त कर्मचारी गोपाल वर्मा ने मिलकर यह हेराफेरी की। किसानों के खातों में राशि जमा करने की जगह, आरोपी उक्त धनराशि का निजी उपयोग कर रहे थे।वे किसानों की पासबुक में तो एंट्री कर देते थे, लेकिन बैंक लेजर में इस लेनदेन का कोई रिकॉर्ड नहीं होता था।

साथ ही, कुछ किसानों के फिक्स डिपॉजिट भी तोड़कर रकम को हड़प लिया गया। इस गंभीर आर्थिक अपराध की शिकायत पर शाखा प्रबंधक सुरेन्द्र सिंह भुवाल, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक, पुरानी भिलाई द्वारा थाने में आवेदन दिया गया, जिसके आधार पर थाना पुरानी भिलाई में अपराध क्रमांक 570/24, धारा 420, 406, 408, 409, 34 भा.दं.सं. के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई।

पूछताछ में गजानंद शिर्के एवं गोपाल वर्मा ने अपराध कबूल कर लिया है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है, जबकि मुख्य आरोपी प्रबंधक नीति दीवान की तलाश जारी है।इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक अम्बर सिंह भारद्वाज, उप निरीक्षक सुभाष लाल, सहायक उप निरीक्षक हिरामन रामटेके सहित टीम के आरक्षकों का सराहनीय योगदान रहा।

गिरफ्तार आरोपी –

1. गजानंद शिर्के (सहायक प्रबंधक)

2. गोपाल वर्मा (अतिरिक्त कर्मचारी)

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?