केंद्रीय गोंडवाना भवन में सम्मान समारोह, चिकित्सक व कार्मिक हुए सम्मानित
दुर्ग। सिविल लाइन स्थित केंद्रीय गोंडवाना भवन में उपासना फाउंडेशन एवं ओम सत्यम शिक्षण एवं जन विकास समिति के संयुक्त तत्वावधान में राज्य स्तरीय गुरु सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर स्थानीय जिला चिकित्सालय दुर्ग के कई चिकित्सकों और कार्मिकों को चिकित्सा सेवा में उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया।सम्मानित होने वालों में सिविल सर्जन सह अधीक्षक डॉ. ए.के. मिंज, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. आर.के. मल्होत्रा, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. आर.के. नायक, दंत सर्जन डॉ. कामिनी डडसेना, कार्मिक वेद प्रकाश तिवारी, वैक्सीनेटर शैलेश ठाकुर, वरिष्ठ तकनीशियन लिलेश्वरी साहू और जीविका स्व सहायता समूह अध्यक्ष भी शामिल रहीं।
कार्यक्रम में नगर के प्रथम नागरिक महापौर अलका बाघमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं और सभी सम्मानितों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया।इस अवसर पर उपासना फाउंडेशन के संचालक, ओम सत्यम शिक्षण एवं जन विकास समिति के अध्यक्ष सीताराम ठाकुर, सचिव दिलीप ठाकुर तथा समाज सेविका रत्ना नामदेव की गरिमामयी उपस्थिति रही। समारोह में बड़ी संख्या में समाजसेवी, चिकित्सक और नागरिक शामिल हुए।