छत्तीसगढ़ में फाइव डे वीक खत्म : अब शनिवार को भी काम, PHQ ने जारी किया नया आदेश

छत्तीसगढ़ में फाइव डे वीक खत्म : अब शनिवार को भी काम, PHQ ने जारी किया नया आदेश

रायपुर। छत्तीसगढ़ में शनिवार की छुट्टियों के चलते बेपटरी हुई कार्यप्रणाली को पटरी पर लाने की कवायद शुरू हो गई है। डीजीपी के आदेश पर पुलिस मुख्यालय में शनिवार की छुट्टियां रद्द कर दी गई है। एडीजी प्रशासन ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं।अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रशासन) की ओर से जारी इस पत्र में कहा गया है कि कार्यालयीन कार्यों की महत्ता एवं संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए समय सीमा में प्रकरणों का निराकरण करना आवश्यक है।

इस संबंध में पुलिस महानिदेशक ने शनिवार के दिन भी पुलिस मुख्यालय में उपस्थित होकर आवश्यक शासकीय कार्यों के निवर्हन के लिए निर्देशित किया गया है।इस बात को ध्यान में रखते हुए तमाम एडीजी से अपनी शाखा में प्रत्येक शनिवार को उपस्थिति सुनिश्चित करते हुए लंबित प्रकरणों से संबंधित शाखा प्रभारियों के साथ सहायक पुलिस महानिरीक्षक स्तर के अधिकारी को भी शनिवार के दिन कार्यालय में उपस्थित होने के लिए निर्देशित करने कहा गया है।

बताया जा रहा है कि पुलिस महकमे में शनिवार की छुट्टी खत्म होने की यह खबर आग की तरह मंत्रालय तथा अन्य सरकारी विभागों में भी तेज़ी से फैली है। इसके साथ ही अधिकारी और कर्मचारियों के बीच यह चर्चा होने लगी है कि मंत्रालय और एचओडी दफ्तरों के बाद धीरे-धीरे सभी विभागों की सैटरडे छुट्टी खतरे में है।बता दें कि छत्तीसगढ़ में सरकारी कर्मचारियों के लिए वीक में फाइव डेज वर्किंग चल रही है, लेकिन लगभग सभी आईएएस, आईपीएस और सारे विभागाध्यक्ष शनिवार को भी ऑफिस आ ही रहे हैं।

कुछ नेता और अफसरों का मानना है कि शुक्रवार को अगर आम लोगों का काम नहीं हो पाता तो वह काम सीधे मंडे के लिए पेंडिंग हो जाता है। ऐसे में कलेक्ट्रेट समेत जनाता से सीधे जुड़े कार्यालय शनिवार को भी खुलें, तो आम लोगों को आसानी होगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?