बिलासपुर से लौट रहे पर्यटकों की बोलेरो ट्रक से भिड़ी, पाँच की मौत, पाँच घायल

बिलासपुर से लौट रहे पर्यटकों की बोलेरो ट्रक से भिड़ी, पाँच की मौत, पाँच घायल

चिल्फी। शाम लगभग 4:30 बजे चिल्फी-धवईपानी मार्ग पर अकलघरिया गाँव के पास एक बोलेरो (क्रमांक CG07 AM 2839) और ट्रक (क्रमांक CG06 GU 7674) के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। बोलेरो में चालक सहित कुल 10 लोग सवार थे।दुर्घटना में 3 महिलाएँ, 1 पुरुष और 1 बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। शेष 5 यात्री गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।

सभी सवार लोग पर्यटक थे और उनका बिलासपुर से रात में ट्रेन से वापस जाने का कार्यक्रम था। मृतक और घायल सभी कोलकाता (पश्चिम बंगाल) के निवासी बताए जा रहे हैं।पुलिस एवं स्थानीय प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य किया। घायलों की पहचान और आगे की कार्रवाई जारी है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?