खाद्य आयोग अध्यक्ष ने की सख्त समीक्षा — राशन दुकानों और आंगनबाड़ी केंद्रों के निरीक्षण में दी सख्त हिदायतें
दुर्ग/ 10अक्टूबर 2025। छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष श्री संदीप शर्मा ने आज दुर्ग जिले में विभागीय योजनाओं की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक ली। बैठक से पहले उन्होंने राशन दुकानों और आंगनबाड़ी केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान आयोग के सदस्य सचिव श्री राजीव जायसवाल, सदस्य श्री राजेन्द्र महिलांगे एवं खाद्य निज सचिव डॉ. सूरज दुबे उपस्थित रहे।अध्यक्ष श्री शर्मा ने अरिहंत महिला मंडल और कुथरेल (दुर्ग ग्रामीण) की राशन दुकानों तथा आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया।
उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्र कुथरेल में दर्ज बच्चों की उपस्थिति देखकर संतोष व्यक्त किया। वहीं अरिहंत महिला मंडल राशन दुकान में आवश्यक जानकारी प्रदर्शित न होने पर कड़ी नाराजगी जताई और संबंधित संस्था को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।समीक्षा बैठक में श्री शर्मा ने महिला एवं बाल विकास विभाग और खाद्य विभाग की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बताया गया कि जिले की 08 बाल विकास परियोजनाओं के 1550 आंगनबाड़ी केन्द्रों में आयोग का कॉल सेंटर नंबर प्रदर्शित किया गया है।
इस पर अध्यक्ष ने निर्देश दिया कि आंगनबाड़ी केंद्रों में पंजीकृत बच्चों की संख्या और पोषण ट्रैकर के आंकड़ों का मिलान किया जाए, ताकि वास्तविक उपस्थिति सुनिश्चित हो सके। उन्होंने बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति और लंबित शिकायतों के शीघ्र समाधान पर जोर दिया।खाद्य विभाग की समीक्षा के दौरान श्री शर्मा ने राशन दुकानों की स्थिति पर असंतोष जताया। उन्होंने खाद्य निरीक्षकों को नियमित मॉनिटरिंग करने, निरीक्षण पंजी में प्रविष्टि सुनिश्चित करने और रिपोर्ट खाद्य अधिकारी को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
साथ ही निर्देश दिया गया कि राज्य खाद्य आयोग के शिकायत कॉल सेंटर नंबर 1800-233-3663 एवं 1967 को सभी राशन दुकानों, आंगनबाड़ी केंद्रों, छात्रावासों और शासकीय विद्यालयों में प्रदर्शित किया जाए।अध्यक्ष श्री शर्मा ने फोर्टीफाईड चावल के लाभों की जानकारी जनता तक पहुँचाने और एपीएल एवं बीपीएल चावल के पृथक भंडारण को सुनिश्चित करने कहा।
सभी शिकायतों का ऑनलाइन समाधान स्पष्ट और विस्तृत रूप से दर्ज करने के भी निर्देश दिए गए।भ्रमण के दौरान भिलाई सेक्टर-6 स्थित अक्षय पात्र फाउंडेशन में तैयार हो रहे मध्यान्ह भोजन का निरीक्षण किया गया। अध्यक्ष श्री शर्मा ने भोजन की गुणवत्ता, स्वच्छता और वितरण व्यवस्था की प्रशंसा की। इसके बाद शासकीय उचित मूल्य दुकान शिवपारा और कुथरेल दुकान का निरीक्षण किया गया, जहाँ जानकारी प्रदर्शित न होने और भंडारण में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित संस्थाओं को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।
अध्यक्ष श्री शर्मा ने स्पष्ट कहा कि खाद्य सुरक्षा योजनाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि योजनाओं का समुचित क्रियान्वयन सुनिश्चित करें ताकि प्रत्येक पात्र हितग्राही को समय पर लाभ मिल सके।