अपहरण, दुष्कर्म व मतांतरण मामले में पास्टर पत्नी सहित चार गिरफ्तार
सूरजपुर जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र में मतांतरण, नाबालिग के अपहरण और दुष्कर्म के गंभीर मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने पास्टर, उसकी पत्नी समेत पिता-पुत्र को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
मामला क्रिसमस की रात का है, जब पीड़िता अपने बच्चों के साथ आरोपियों द्वारा आयोजित क्रिसमस पार्टी में शामिल होने गई थी। देर रात हो जाने के कारण पीड़िता वहीं रुक गई। इसी दौरान अचानक उसकी नाबालिग बेटी लापता हो गई। काफी खोजबीन के बाद भी जब बच्ची का कोई सुराग नहीं मिला, तो पीड़िता ने प्रतापपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसका पति शराब पीने का आदी था। इसी का फायदा उठाते हुए आरोपी पास्टर रामखेलावन और उसकी पत्नी सुनीता ने पति की शराब की लत छुड़ाने का झांसा देकर पूरे परिवार का धर्म परिवर्तन कराया।
बाद में जब पति की शराब की लत नहीं छूटी तो परिवार ने पुनः अपना मूल धर्म अपना लिया।इसके बाद से आरोपी पास्टर और उसकी पत्नी द्वारा लगातार मसीह धर्म अपनाने का दबाव बनाया जा रहा था। घटना वाले दिन भी इसी दबाव में पीड़िता को क्रिसमस पार्टी में बुलाया गया था। जांच में सामने आया कि आरोपियों ने पास में रहने वाले राजेश, जिसके खिलाफ पहले से ही राजपुर थाने में अपहरण का मामला दर्ज है, के साथ मिलकर नाबालिग बच्ची के अपहरण और दुष्कर्म की वारदात में सहयोग किया।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पास्टर रामखेलावन, उसकी पत्नी सुनीता तथा अपहरण में शामिल पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच में जुटी हुई है।
