निःशुल्क आयुष स्वास्थ्य शिविर कुई में संपन्न, 435 हितग्राही लाभान्वित
कबीरधाम।विकासखंड पंडरिया अंतर्गत बाजार स्थल, ग्राम कुई में दिनांक 17 दिसंबर 2025 को आयोजित निःशुल्क आयुष स्वास्थ्य जाँच एवं दवाई वितरण शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।यह शिविर जिला आयुष अधिकारी कबीरधाम डॉ. संजय श्रीवास्तव के निर्देशन में तथा आयुष संचालनालय, छत्तीसगढ़ के सौजन्य से आयोजित किया गया।
शिविर के प्रभारी डॉ. दीपक चंद्रवंशी (आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी) के नेतृत्व में डॉ. सुरेन्द्र चंद्रवंशी एवं डॉ. पवन साहू द्वारा रोगियों की जाँच, परामर्श एवं उपचार किया गया।शिविर में फार्मासिस्ट दुर्गा प्रसाद मरावी, यशवंत साहू, भरत हलवाई, औषधालय सेवक गंगाधर मरावी, धरम सिंह मछिया सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।इस शिविर से कुल 435 हितग्राहियों ने निःशुल्क जाँच, परामर्श एवं औषधि वितरण का लाभ प्राप्त किया।— आयुष विभाग, कबीरधाम
