ग्राम नंदकट्टी में माता कर्मा जयंती कार्यक्रम का भव्य आयोजन

दुर्ग / अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नंदकट्टी स्थित बाजार चौक प्रांगण में साहू समाज के द्वारा माता कर्मा जयंती कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम समाज की एकता, संस्कृति और परंपराओं को समर्पित था, जिसमें बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अहिवारा विधायक राजमहंत श्री डोमन लाल कोर्सेवाड़ा उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता तहसील साहू संघ अध्यक्ष श्री पुसउ राम साहू द्वारा की गई।समारोह में कई गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिनमें प्रमुख रूप से विधायक प्रतिनिधि अहिवारा श्री सतीश साहू,पूर्व हस्तशिल्प बोर्ड अध्यक्ष श्री दीपक ताराचंद साहू, जिला पंचायत सदस्य एवं सभापति दुर्ग श्री जितेंद्र यादव,जिला पंचायत विधायक प्रतिनिधि श्री प्रेम सागर चतुर्वेदी,जनपद पंचायत दुर्ग सदस्य श्रीमती प्रतिभा देवांगन,प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष श्री खिलावन साहू,पूर्व मंत्री श्री जागेश्वर साहू,ग्राम सरपंच श्रीमती सुशील साहू,रिटायर जज अग्र लाल जोशी,प्रदेश साहू संघ उपाध्यक्ष श्री प्रमोद साहू,पूर्व ग्राम सरपंच श्रीमती केसर गौर कार्यक्रम साहू समाज के क्षेत्रीय जन उपस्थित रहे, जिससे कार्यक्रम की भव्यता और सामाजिक एकता की झलक स्पष्ट रूप से परिलक्षित हुई।इस अवसर पर अहिवारा विधायक राजमहंत श्री डोमन लाल कोर्सेवाड़ा द्वारा दो महत्वपूर्ण विकास कार्यों की सौगात ग्रामवासियों को दी गई:

1. धरमू के घर से अभिजीत के घर तक 5.20 लाख रुपए की लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य।

2. शीतला मंदिर प्रांगण में 6.50 लाख रुपए की लागत से अतिरिक्त कक्ष निर्माण हेतु भूमि पूजन कार्य।

यह विकास कार्य समाज की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए किए जा रहे हैं, जो आने वाले समय में ग्रामवासियों की सुविधा और समाज की समृद्धि में सहायक सिद्ध होंगे।माता कर्मा जयंती समाज के लिए आस्था, सेवा और समर्पण का प्रतीक है। इस अवसर पर समाजजनों ने माता कर्मा के आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया और एकजुटता का संदेश दिया।हम सभी समाजजन इस सफल आयोजन के लिए आयोजकों को हृदय से धन्यवाद प्रेषित करते हैं और आशा करते हैं कि इस प्रकार के आयोजन भविष्य में भी समाज को जोड़ने और प्रेरित करने का कार्य करते रहेंगे।

जय माता कर्मा!जय साहू समाज!

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?