दुर्ग से रामलला दर्शन हेतु श्रद्धालुओं की भव्य रवानगी
दुर्ग। आस्था और भक्ति से ओतप्रोत वातावरण में आज दुर्ग से बड़ी संख्या में श्रद्धालु माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी की विशेष योजना “रामलला दर्शन” के अंतर्गत पवित्र अयोध्या धाम के लिए रवाना हुए। इस अवसर पर केबिनेट मंत्री श्री राजेश अग्रवाल एवं केबिनेट मंत्री श्री गजेंद्र यादव अहिवारा विधायक राजमहंत डोमन लाल कोर्सेवाडा ने श्रद्धालुओं को हरी झंडी दिखाकर शुभकामनाओं सहित विदा किया।
पूरे कार्यक्रम में उत्साह, उमंग और धार्मिक जोश का अद्भुत संगम देखने को मिला।कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती बंजारे, उपाध्यक्ष पवन शर्मा, सभापति जितेंद्र यादव, विधायक प्रतिनिधि सतीश साहू, महापौर श्रीमती अलका बाघमार, सभापति श्री श्याम शर्मा, मंडल अध्यक्ष वरुण यादव, पार्षदगण, कलेक्टर, एसपी, जिपं. सीईओ, निगम आयुक्त सहित बड़ी संख्या में दुर्ग भाजपा परिवारजन उपस्थित रहे।श्रद्धालुओं की यह यात्रा अयोध्या धाम में रामलला के पावन दर्शन का सौभाग्य दिलाएगी और उनके जीवन में नए उत्साह और आस्था का संचार करेगी।