धनोरा में आज से भव्य देवी जस गीत एवं झांकी प्रतियोगिता का शुभारंभ
धनोरा (दुर्ग)।बाबा दरबार पावन धाम, धनोरा में आज से देवी जस गीत एवं झांकी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन प्रारंभ हो रहा है। यह धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम 3 और 4 जनवरी को आयोजित किया जाएगा, जिसमें क्षेत्र की प्रसिद्ध जस गीत व झांकी मंडलियां अपनी प्रस्तुतियों से भक्तों को भाव-विभोर करेंगी।कार्यक्रम का शुभारंभ प्रतिदिन सुबह 10 बजे गांव के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलन के साथ होगा। इसके पश्चात प्रतियोगिता प्रारंभ की जाएगी।
दरबार के श्री लक्ष्मण बाबा जी ने बताया कि यह प्रतियोगिता दो दिनों तक निरंतर चलेगी, जिसमें एक से बढ़कर एक मंडली आकर्षक झांकियों व जस गीतों की प्रस्तुति देकर माता रानी की भक्ति में समां बांधेंगी।प्रतियोगिता के प्रथम दिन शनिवार को जागृति नवदुर्गा सेवा मंडली, बाजार चौक धनोरा मंचासीन होकर कार्यक्रम का शुभारंभ करेगी। वहीं दूसरे दिन रविवार को जय मां शीतला सेवा भजन मंडली द्वारा जस गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी, जिसमें भजन गायक हेमंत साहू एवं सतीश साहू (धनोरा) अपनी मंडली के साथ भक्तिमय वातावरण निर्मित करेंगे।
इसी तिथि को बोरसी, हनोदा, चंदखुरी, कोड़ियां, कोकड़ी, मड़ोदा एवं नेवई में भी जस गीत प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है, जिससे पूरे अंचल में भक्तिमय माहौल रहेगा।आयोजकों ने क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस धार्मिक आयोजन का लाभ उठाने की अपील की है।
दो दिनों तक पूरा गांव एवं आसपास का क्षेत्र माता रानी की भक्ति में डूबा रहेगा, जिससे भक्तजन इस पावन अवसर पर अपने जीवन को धन्य बना सकेंगे।
