सतनाम आश्रम कल्याण समिति में भव्य शुभारंभ समारोह
दुर्ग। सतनाम आश्रम कल्याण समिति एवं सतनामी समाज के तत्वावधान में नवनिर्मित कम्युनिटी हॉल का भव्य शुभारंभ समारोह संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के केबिनेट मंत्री श्री गुरु खुशवंत साहेब, केबिनेट मंत्री श्री गजेंद्र यादव, केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त ओबीसी आयोग के उपाध्यक्ष श्री ललित चंद्राकर एवं अहिवारा विधायक राजमहंत डोमनलाल कोर्सेवाड़ा शामिल हुए।
इस अवसर पर परम् पूज्य गुरु घासीदास बाबा जी का स्मरण कर एवं जैतखाम की पूजा-अर्चना कर विधिवत हॉल का उद्घाटन किया गया। समारोह में सतनामी समाज के सामाजिक पदाधिकारी, जनप्रतिनिधिगण, सदस्य एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और इसे समाज की ऐतिहासिक उपलब्धि बताया।